Varanasi ADM Video Viral: Alok Varma का Headshot हो गया वायरल, Akhilesh Yadav ने मार दिया ताना

Varanasi ADM Video Viral: Alok Varma का Headshot हो गया वायरल, Akhilesh Yadav ने मार दिया ताना

#livehindustan #varanasi #ADMVideoviral

यूपी के वाराणसी में वरुणा के ग्रीन बेल्ट में बने होटल बनारस कोठी और रिवर पैलेस का वीडीए ने शनिवार तीसरे पहर से ध्वस्तीकरण शुरू किया। कार्रवाई शुरू होने के पहले काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। एडीएम सिटी आलोक वर्मा समेत बीडीए और पुलिस के अधिकारी होटल ध्वस्तीकरण के लिए पहुंचे तो होटल संचालक और उसके बेटों ने भारी विरोध किया। इसी दौरान एडीएम सिटी ने होटल संचालक के बेटे को सांड़ की तरह टक्कर मारी। एडीएम का सिर होटल संचालक के बेटे के मुंह पर लग गया, जिससे उसके मुंह से खून बहने लगा। एडीएम का हेड शॉट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। एडीएम के इस हेड शॉट वीडियो को अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया पर एक्स पर पोस्ट किया है।

varanasi news,adms head shot went viral,varanasi,varanasi adm city,varanasi adm viral,varanasi news in hindi,varanasi adm news,varanasi viral news,vda actions in varanasi,varanasi hotel demolition,varanasi bulldozer action,bulldozer action in varanasi,varanasi adm nk singh,varanasi adm suspend,pm modi varanasi,varanasi police,varanasi news update,evm machine varanasi,varanasi demolition protest,varanasi latest video