Jammu रीजन में ही क्यों हो रहे हैं आतंकी हमले? बड़ा खुलासा | Hindi News | Latest | Top | N18V

#dodaattack #jammuattack #trendingnews
Jammu रीजन में ही क्यों हो रहे हैं आतंकी हमले? बड़ा खुलासा | Hindi News | Latest | Top | N18V

#pakistan #latestnews #news18india

दो दिन पहले यानी 15 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी और 3 जवान शहीद हो गए. यह मुठभेड़ तब शुरू हुई जब राष्ट्रीय राइफल्स यानी कि RR और जम्मू–कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवानों ने देसा वन क्षेत्र के इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था.

9 जून को केंद्र में नई सरकार के शपथ लेने के बाद से जम्मू-कश्मीर में चार आतंकी हमले हुए हैं. ये सभी हमले जम्मू रीजन में हुए हैं, जो कश्मीर में आतंकवादियों के फोकस में बदलाव को उजागर करता है.

इन हमलों में रियासी में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस को निशाना बनाना भी शामिल है. 9 जून की इस घटना में आतंकियों ने शिव खोड़ी से लौट रही बस पर 40 से 50 राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली बस ड्राइवर के लगने से बस गहरी खाई में गिर गई. जिससे 9 लोगों की मौत हो गई और 41 घायल हो गए. जम्मू-कश्मीर के पुलिस अधिकारियों का मानना है कि जम्मू और कश्मीर दोनों जगहों पर तनाव बढ़ेगा. जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक के अनुसार लाइन ऑफ कंट्रोल के पार लॉन्च पैड पर करीब 60-70 आतंकवादी सक्रिय हैं.

बढ़ी है मरने वालों की संख्या
जम्मू क्षेत्र में जनवरी 2023 के बाद से आतंकवादियों घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़ी है. सुरक्षा बल के जवानों के शहीद होने और नागरिकों की हत्या का आंकड़ा बढ़ा है. जनवरी 2023 से आतंकवाद की 29 घटनाओं में 42 नागरिक और सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है.

आंकड़ों के अनुसार इस साल 13 जून, 2024 तक कश्मीर के अनंतनाग, श्रीनगर, बारामूला, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां जिलों में 24 नागरिक और सुरक्षाकर्मी आतंकी हमलों का शिकार हुए हैं.

जम्मू क्यों है निशाने पर
साल 2019 में ऑर्टिकल 370 को निरस्त किए जाने के बाद से कश्मीर घाटी पर सुरक्षाबल मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं. इसीलिए पिछले दो-तीन सालों से आतंकवादी जम्मू में थोड़े दिनों के अंतराल पर लगातार हमले कर रहे हैं, जिससे इस रीजन में हिंसा में बढोतरी देखने को मिल रही है. अगर आंकड़ों को देखा जाए तो जम्मू रीजन में 2023 में 43 आतंकवादी हमले और 2024 में अब तक 20 हमले हुए हैं. जबकि अभी यह साल खत्म होने में करीब साढ़े पांच महीने बचे हैं.

इन आतंकी हमलों को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने से रोकने के कदम के रूप में भी देखा जा रहा है. इस केंद्रशासित राज्य को 2019 में ऑर्टिकल 370 निरस्त किए जाने के बाद से पहले चुनाव का इंतजार है.

कठिन भौगोलिक हालात का मिलता है फायदा
किसी भी अन्य राज्य के मुकाबले जम्मू-कश्मीर की भौगोलिक परिस्थितियां काफी जटिल हैं. जम्मू का इलाका काफी बड़ा, घने जंगलों और ऊंची चोटियों वाली पहाड़ियों से घिरा है. वहीं, दूसरी ओर कश्मीर घाटी एक प्याले की तरह है. इन्हीं भौगोलिक परिस्थितियों का आतंकवादी फायदा उठाते हैं. ऊंची पहाड़ी पर बैठकर वो सेना के हर क्रियाकलापों को आसानी से देख लेते हैं. जम्मू क्षेत्र की जटिलता का फायदा पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन अपने हथियारबंद आतंकियों को अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पार करा देते हैं.

Hindi News Live | news18 live | news18 india live | live news | aaj ki taaja khabar

न्यूज़18 इंडिया भारत का नंबर 1 न्यूज चैनल है। जो 24 घंटे आप तक देश और दुनिया की हर खबर पहुँचाता है। राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, खेल के साथ साथ आप तक वो हर खबर हम पहुँचाते हैं जो आपके लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए बने रहें हमारे साथ और सब्सक्राइब करें हमारा YouTube चैनल
#News18IndiaNumber1

News18 India is India’s No.1 hindi News Channel. We bring you the latest, most relevant and the news that concerns you from all over the world. Politics, Entertainment, Bollywood, OTT, Sports, News to Use, Technology, all the news that is important for you to know, we bring you that. Be with us as News18India viewer and subscribe our YouTube channel
#News18IndiaNumber1

Subscribe our channel for the latest news updates:
https://www.youtube.com/@news18India

Like us:
https://www.facebook.com/News18India/

Follow us:
https://twitter.com/News18India

News18 Mobile App
https://onelink.to/desc-youtube